उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में पत्नी और दो छोटी बच्चियों की हत्या के आरोपी प्रदीप ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने हाथ पर धारदार हथियार से नस काटने का प्रयास किया, लेकिन हिम्मत न जुटा पाने के कारण वह वहां से भाग गया। उसके हाथ पर कटने का निशान भी था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया. वहीं, मृतक जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर भी निशान मिले हैं. रविवार दोपहर को पुलिस ने जयश्री और दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया. परिजन शवों को लेकर बुलंदशहर के डिबाई स्थित औरंगाबाद गांव के लिए रवाना हो गए, जहां देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया.

DTC के नए स्मार्ट यात्रा कार्ड से अब सफर के साथ खरीदारी भी कर सकेंगे, मिलेंगी ये सुविधाएं

जुए और शराब की लत के कारण झगड़े का आरोप: जयश्री के भाई चंद्रभान का कहना है कि उसके जीजा प्रदीप कश्यप को जुए और शराब की आदत थी, जिसके चलते वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था. जब जयश्री उसे इस आदत से रोकने की कोशिश करती या विरोध करती, तो उनके बीच झगड़ा होता था. पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान प्रदीप ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था.

CM रेखा गुप्ता का ऐलान; दिल्ली बनेगी फिल्मी दुनिया का नया हब, पॉलिसी तैयार कर देंगे कई सहूलियत

इस विषय पर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे. रक्षा बंधन के दिन जयश्री को अपने मायके जाना था, और वह प्रदीप से बुलंदशहर ले जाने की बात कर रही थी. इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके परिणामस्वरूप प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी और फिर दोनों बच्चियों की हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की.