रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में युवक और डॉग के बीच अटूट प्रेम में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने कुत्ते के लिए अपनी जान दे दी। जी हां.. आपने बिलकुल सही पढ़ा। युवक ने अपने कुत्ते को गोद में लेकर फांसी लगा ली। पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत विश्वनाथ कॉलोनी का है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का किया शुद्धीकरण, ‘रानी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाए, दो दिन पहले सिंधिया ने की थी पुष्पांजलि अर्पित

https://youtu.be/Drl-bLJknNQ

दरअसल युवक कमलेश मसीही एक डॉग पाले हुए था। कुत्ते ने युवक की मां शांति मसीही को दो बार काट लिया था। पिछले गुरुवार को भी पालतू कुत्ते ने उसकी मां के हाथ में काट लिया था। इस पर महिला ने बेटे से कहा कि इस डॉग को यहां से भगा दो या इसे मार दो। इसपर कमलेश आक्रोशित हो गया और मां से कहा कि  डॉग अगर घर में नहीं रहेगा तो उसके साथ ही मैं भी मर जाऊंगा।  मां की जिद से परेशान कमलेश ने कुत्ते को गोद में लिया और पास ही लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। इस बीच जंजीर से बंधा कुत्ता अपने मालिक की गोद में बैठा भौंकता रहा।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अखिलेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक वह कुत्ते को भगाने की बात से नाराज था। इसलिए फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच उपरांत ही मामला स्पष्ट हो पाएगा और विधिसंवत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः स्वास्थ्य मंत्री जी! आपके गृह जिले में ANM को नहीं मिल रहा न्यायः बदमाश चार साल से नर्स की लूट रहा अस्मत, दर-दर की ठोकरे खा रही लेकिन नहीं मिल रहा इंसाफ

फंदा लगाने के दौरान कुत्ते को रखा साथ
मां के सो जाने के बाद युवक कुत्ते को लेकर झोपड़ी के पीछे गया। खाट डालकर फंदा बनाया। इस दौरान वह कुत्ते को साथ में लिए रहा। जब वह फंदे पर झूला, तभी कुत्ता अलग हुआ। उसके लटकते ही कुत्ता शोर मचाने लगा था, जिसे सुनकर परिजन की नींद खुली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus