रायपुर. लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता जीवीएल नरसिम्हा राव की प्रेस कांफ्रेस में जूता फेंकने की घटना सामने आई है. जूता फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन घटना के बाद उसने अपने शर्ट की जेब से जो विजिटिंग कार्ड फेंका उसमें डॉ. शक्ति भार्गव निवासी कानपुर का जिक्र है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जीवीएल नरसिम्हा राव प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस की निंदा कर रहे थे, इस दौरान जूता फेंकने की घटना हुई. जूता फेंके जाने के बाद भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस जारी रखते हुए राव ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति को कांग्रेस से प्रेरित बताते हुए घटना की निंदा की.
वहीं ट्विटर पर इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों के कमेंट आने लगे. कोई दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को याद करने लगा तो कोई उस वक्त भाजपा नेताओं द्वारा दी जा रही प्रतिक्रियाओं का.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Mnt3B0TJl_8[/embedyt]