नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां नहीं चाहतीं कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान संसद जैसा कोई हंगामा हो. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को समारोह के दौरान जूते चेक करने के सख्त आदेश दिए गए हैं.
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि समारोह के दौरान ड्रोन पर नजर रखी जाए. साथ ही खालिस्तानी समर्थकों पर विशेष नजर रखने को कहा है. पुलिस आयुक्त ने सोमवार शाम को समारोह की सुरक्षा को लेकर मुख्य मुख्यालय में दूसरी बैठक बुलाई थी. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी जूतों में स्मोक केन छिपाकर ले गए थे. अब पुलिस को इनपुट मिले हैं कि शरारती तत्व गणतंत्र दिवस के दौरान हंगामा कर सकते हैं. किसी तरह की गड़बड़ी रोकने व सुरक्षा मजबूत करने के लिए गणतंत्र दिवस में आने वाले लोगों के जूते उतरवाकर चेक किए जाएंगे. पुलिस अंधेरी जगहों पर फ्लेयर गन से उजाला करेगी. फ्लेयर गन के उजाले में अंधेरी जगह पर छिपे व्यक्ति का भी पता लग जाता है.