49 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ (Sholay) एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जय और वीरू की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं, पर्दे के पीछे सलीम-जावेद की जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं अब इस फिल्म को फिर से पर्दे पर दिखाया जा रहा है, जिसकी स्क्रीनिंग मुंबई में 31 अगस्त को होगी.

टाइगर बेबी फिल्म्स ने किया ऐलान

बता दें कि ‘शोले’ (Sholay) की स्पेशल स्क्रीनिंग का ऐलान ‘टाइगर बेबी फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया पर किया है. इस स्क्रीनिंग के ऐलान को लेकर छोटा सा वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा- ‘सलीम-जावेद के जादू को 50 साल बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर देखिए 31 अगस्त को. बुकिंग कल से ओपन हो जाएगी. मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रीगल सिनेमा में होगी.’ ‘टाइगर बेबी फिल्म्स’ के इस ऐलान के साथ ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस साथ ही कई पुरानी फिल्मों को थियेटर में 30 अगस्त से 5 अगस्त के बीच रिलीज किया जा रहा है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

रमेश सिप्पी और सलीम-जावेद अटेंड करेंगे स्क्रीनिंग

50 साल बाद फिल्म ‘शोले’ (Sholay) को दोबारा थियेटर में रिलीज किया जा रहा है. इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी और राइटर सलीम-जावेद इस स्क्रीनिंग को अटेंड करेंगे. कहानी की बात करें तो ‘शोले’ (Sholay) गांव रामगढ़ पर बनी है, जिसमें ठाकुर बलदेव सिंह का रोल संजीव कुमार ने निभाया है. जो गब्बर से अपने बच्चों की मौत का बदला लेता है. फिल्म में गब्बर के रोल अमजद खान ने निभाया है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

फिल्म ‘शोले’ (Sholay) की कहानी और डायलॉग इतने ज्यादा दमदार है कि लोग आज भी इस फिल्म के डायलॉग को दोहराते हैं. वहीं फिल्म में जया बच्चन (Jaya Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) लीड रोल में है. जब ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था.