बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत की Shooter dadi के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर भी कोरोना से लड़ रही जंग हार गईं है. उनका आज शुक्रवार को मेरठ के एक अस्पताल में कोरोना की वजह से निधन हो गया है. 89 वर्षीय चंद्रो तोमर का पिछले कई दिनों से मेरठ के आनंद अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गई थीं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी. इन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि Shooter dadi के नाम से मशहूर चंद्रो तोमन ने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और कई बड़े पुरुस्कार भी अपने नाम किए थे. शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर ने निशानेबाजी में नेशनल और राज्य लेवल पर कई पुरुस्कार अपने नाम किए थे. शूटर दादी बागपत के जोहड़ी गांव की रहने वाली है. प्रख्यात फिल्मकार अनुराग कश्यप ने उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म सांड की आंख का निर्माण किया और इसके जरिए उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली. शूटर दादी चंद्रो के निधन से शोक की लहर है.
देखिए वीडिया-
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें