Atiq-Ashraf Murder Case. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच में एसआईटी के अलावा प्रयागराज पुलिस भी लगी है. तीनों आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है. पूछताछ के दौरान आरोपी लवलेश तिवारी ने खुद को कट्टर हिंदुवादी बताया. लवलेश तिवारी ने परशुराम का वंशज बताया है.
वहीं आरोपी सनी ने पुलिस से कहा है कि वह खुद ही एक डॉन है और उसका कोई आका नहीं है. पुलिस ने तीनों को कस्टडी में लेकर बुधवार को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. आरोपियों ने कहा कि वह अतीक की हत्या कर नाम और पैसा कमाना चाहते थे. पुलिस तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर और जानकारी जुटा रही है.
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder Case : थाना प्रभारी और दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, पहले भी 17 हो चुके हैं निलंबित
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों में सनी का सबसे बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है. हालांकि तीनों कैसे एक-दूसरे के संपर्क में आए यह भी पुलिस के लिए पता लगाना बड़ा चुनौती है. दूसरी तरफ आरोपी अरुण मौर्य ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि जिगाना पिस्टल इतनी महंगी होती है. उसने दोस्त से इस पिस्टल को लिया था.
इसे भी पढ़ें – Atiq Ahmed का करीबी गुर्गा असाद कालिया गिरफ्तार, इस पर 50 हजार का था इनाम
उसे बस इतना पता था कि अगर इस पिस्टल से किसी पर हमला किया गया तो वह बचेगा नहीं. उसने पुलिस को यह भी बताया कि जिस दोस्त ने उसे यह हथियार दिया उसकी 2021 में मौत हो चुकी है. ऐसे में पुलिस के सामने सच्चाई पता करना बड़ी चुनौती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक