झांसी। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई है। तब से ही फिल्मी गलियारों में इसकी चर्चा जोर-शोर हो रही है। सनी देओल इस फिल्म में एक बार फिर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रोल में दिखाई देंगे। देशभक्ति से भरी इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के झांसी में हो रही है। शूटिंग की सेट से एक्टर्स की कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।

सनी ने आर्मी ऑफिसर से लड़ाया पंजा

एक तस्वीर में सनी देओल आर्मी अफसर के साथ पंजा लड़ाते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं दूसरी तस्वीर में जवानों के बीच बैठे है। सनी के साथ-साथ फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता वरुण धवन भी जवानों के साथ नजर आ रहे है। सनी की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई। सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा कि ये मजदूर का हाथ है कातिया पंगा मता लेना। जिसका जवाब देते हुए दूसरे ने कहा कि ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है… ।खैर इस फिल्म को भारी भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है। बॉर्डर 2 सनी देओल के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। इसका बजट 200 से 250 करोड़ के बीच रखा गया है। सनी के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और एमी विर्क जैसे अभिनेता दिखाई देंगे।

READ MORE : UP में भ्रष्ट है कानून व्यवस्था! कंपनी मालिक ने बेटे-पिता को बंधक बनाकर पीटा, SSP से की न्याय मांग, चौकी ने उल्टा ठोंक दिया मुकदमा

झांसी में चल रही बॉर्डर 2 की शूटिंग

बॉर्डर 2 के निर्देशन की कमान इस बार जेपी दत्ता के बजाय ‘केसरी’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनुरान सिंह को मिली है। अनुराग सिंह का कहना है कि केसरी फिल्म में अक्षय के बजाय सनी देओल होने वाले थे लेकिन किसी कारणों के चलते वो यह फिल्म नहीं कर पाए। खैर बॉर्डर 2 की शूटिंग तेजी गति से चल रही है। इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी वार फिल्म बताई जा रही है। कास्टिंग लेवल पर फिल्म दमदार नजर आ रही है। सनी का एंग्री यंग मैने वाला एक्शन अवतार सालों बाद फैंस को फिर से देखने को मिलेगा।

READ MORE : सावधान! मौत घूम रही है… ‘यमराज’ बनकर आवारा सांड ने किया बुजुर्ग पर हमला, तोड़ा दम, प्रशासन की कोताही बनी काल

बॉर्डर 2 अपने आप में एक बड़ी फिल्म है क्यों कि इसका पहला पार्ट बॉर्डर काफी ज्यादा सफल रहा था। सनी देओल का पॉवरफुल डॉयलाग आज भी लोगों कानों में गूंजता है। सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, मनोज बाजपेयी, पुनीत इस्सर, कुल भूषण खरबंदा और सुदेश बेरी ने इस फिल्म में शानदार काम किया था। बॉर्डर हर तरीके से एक कल्ट फिल्म है। ऐसे में उसकी सफलता को दोबारा भुना पाना मेकर्स के लिए आसान बात नहीं होगी।