रोमांटिक-कॉमेडी सुपरहिट फिल्म मस्ती (Masti) की अपकमिंग ‘मस्ती 4’ (Masti 4) की शूटिंग शुरू हो गई है. यह एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी की चौंथी किस्त है. फिल्म के सेट से एक्टर आफताब शिवदासिनी (Aftab Shivdasani) ने कुछ तस्वीरें शेयर किया है. जिसमें सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि आफताब शिवदासिनी (Aftab Shivdasani), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की तिकड़ी एक बाद फिर से ‘मस्ती 4’ (Masti 4) से बड़े पर्दे पर कब्जा करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से फैंस बेहद खुश हैं. उनकी खुशी कुछ वीडियो और तस्वीरों में देखी जा सकती है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

‘मस्ती 4’ के सेट पर शुरू हुई एक्टर्स की मस्ती

फिल्म में प्रेम का रोल निभाने वाले आफताब शिवदासिनी (Aftab Shivdasani) ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘पागलपंती शुरू. उनकी मस्ती थोड़ी दूर तक है. ‘मस्ती 4’ (Masti 4). इसके साथ आफताब ने रितेश, विवेक, निर्माता इंद्र कुमार और प्रोडक्शन कंपनी बालाजीमोशन पिक्चर्स को टैग किया है.

विवेक ओबेरॉय ने किया खास पोस्ट

बता दें कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने ‘मस्ती 4’ (Masti 4) के लॉन्च इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने मिलाप जावेरी और रितेश देशमुख का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब मस्ती 4 ऑफिशियली एक लव स्टोरी है. ब्रोमांस की शुरुआत हो गई है. पहली फिल्म के बाद से 20 साल की मस्ती. माफ करना दोस्तों, लॉन्च पर नहीं आ सका मिलाप जावेरी, आफताफ शिवदासानी और रितेश देशमुख शूट पर जल्द ही मिलूंगा.’ Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

कब रिलीज होगी ‘मस्ती 4’?

फिल्म मस्ती (Masti) 2004 में रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी और इसका निर्देशन इंद्र कुमार (Indra Kumar) ने किया था. 2013 में इसका सीक्वल ग्रैंड मस्ती रिलीज़ हुआ, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार (Indra Kumar) ने किया था. इसका सीक्वल ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 2016 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन भी इंद्र कुमार (Indra Kumar) ने किया था, लेकिन ‘मस्ती 4’ का निर्देशन मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है.