डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महाकाली’ के लिए एक पूजा किया है. इस पूजा के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पूजा की फोटोज दिखाई है.

फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

बता दें कि प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर किया है. पहली फोटो में एक गड़ासा दिख रहा है. इस तस्वीर के ऊपर लिखा है – ‘पहली ताली गुंजती है’. तो वहीं, दूसरी फोटो में हनुमान जी की तस्वीर के सामने ‘महाकाली’ फिल्म का क्लैपबोर्ड रखा दिखाई दे रहा है. इस फिल्म को PVCU के तहत बनाया जाएगा. फिल्म को रिवाज रमेश दुग्गल प्रोडयूस कर रहे हैं. साथ ही अपर्णा कोलूरू इस फिल्म को निर्देशित करेंगी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस पोसट के साथ प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) ने कैप्शन में लिखा, ‘महाकाली की शूटिंग आज पूजा समारोह के साथ शुरू हुई.’ फिल्म ‘महाकाली’ – देवी काली का एक अवतार, जो बुराई का सबसे भयंकर संहारक हैं.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

क्या है गड़ासा

दरअसल, “गड़ासा” शब्द का अर्थ “गदा” या “मेस” होता है. यह हनुमान जी का एक प्रतीकात्मक हथियार है, जो उनकी शक्ति, साहस और बाधाओं को दूर करने की क्षमता का प्रतीक है. इसे हिन्दू धर्म में एक पवित्र प्रतीक माना जाता है, जो शक्ति, भक्ति और रक्षा का प्रतीक है.