एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) की शूटिंग आखिरकार पूरी हो चुकी है. वरुण ने फिल्म के सेट से शूटिंग खत्म होने की घोषणा बड़े ही खास अंदाज में किया है. उन्होंने पूरी स्टारकास्ट के एक साथ अपने इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है.

वरुण धवन ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें शेयर किया है. इन फोटोज में करण जौहर और डायरेक्टर शशांक खेतान भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते कैप्शन में लिखा- ‘ये फिल्म पूरी हो चुकी है और वह एक बार फिर शशांक खेतान के निर्देशन में दर्शकों से मिलने आ रहे हैं. उन्होंने रिलीज डेट का भी जिक्र किया और बताया कि फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इसके अलावा एक्टर रोहित सराफ ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें सभी कलाकार खास टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- इस फिल्म को बनाते समय पूरी टीम ने बहुत मस्ती की और दर्शकों को भी यह फिल्म खूब पसंद आएगी.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शशांक खेतान और वरुण धवन की तीसरी फिल्मी

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अलावा इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो पहले भी वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं.