बाराबंकी. बाराबंकी में चल रही फिल्म गदर 2 की बिना अनुमति चक सार के जंगल में कराना मोहद्दीपुर पुलिस को भारी पड़ी. एसपी अनुराग वत्स ने चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया. जबकि 4 सिपाही लाइन हाजिर कर दिए गए. फिल्म की शूटिंग के दौरान लेन-देन की बात भी सामने आई है. एसपी अनुराग वत्स का कहना है कि मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.
जिसकी जांच अपर एएसपी (दक्षिणी) मनोज कुमार पाण्डेय से कराई गई. जांच में लग रहे आरोपों की पुष्टि हुई. जिसके बाद एसआई नंद हौसला और आरक्षी नवनीत कुमार को निलंबित कर दिया गया. चौकी पर नियुक्त अन्य पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी अनिल कुमार शुक्ला, आरक्षी सन्तोष कुमार, आरक्षी राममोहन, आरक्षी अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया. मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर इतने ही कर्मचारियों की तैनाती थी.
इसे भी पढ़ें – बड़ी कार्रवाई : माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय निलंबित
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चकसार के जंगलों में शूटिंग करने के लिए जिला प्रशासन अथवा किसी अन्य अधिकारी की अनुमति नहीं ली गई थी. जिसके एवज में चौकी प्रभारी ने फिल्म निर्देशक राहुल से 30 हजार रुपए ले लिए. फिल्म निर्देशक ने इसकी शिकायत एक उच्च अधिकारियो से कर दी. इसके बाद ही जांच अपर एएसपी दक्षिणी को सौंपी गई जांच में पुष्टि हुई. पुलिसकर्मियों को तो निलंबित कर दिया गया है, लेकिन बिना अनुमति मंगलवार को भी चेक कर के जंगलों में फिल्म गदर टू की शूटिंग जारी है.