चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब फ्री के समान के लिए व्यापारियों पर हमला करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात ऐसा ही कुछ हुआ जहां मुफ्त की रबड़ी खाने के लिए डेयरी संचालक के गले पर चाकू से वार कर आरोपी फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: भगवा झंडा जलाने पर बवाल: हिंदू सम्मेलन के लिए लगाए गए थे, इलाके में फैला तनाव, 2 आरोपी गिरफ्तार
एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर मोहन नामक शख्स दूध डेयरी का संचालन करता है। देर रात कुछ बदमाश वहां पर आए और फ्री में रबड़ी मांगी। पिछली दो बार तो दूकानदार ने उन्हें मुफ्त में सामान दे दिया था लेकिन इस बार इनकार कर दिया। जिससे आरोपी भड़क उठे और संचालक के गले पर चाकू से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: BJP नेताओं का इंतजार खत्म! निगम-मंडलों में जल्द होगी नियुक्तियां, हेमंत खंडेलवाल का बड़ा बयान
बचाने के लिए बेटा दौड़ा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना में पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी कई बार 60 फीट रोड पर नशे की हालत में बदमाश करवारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भगवा झंडा जलाने पर बवाल: हिंदू सम्मेलन के लिए लगाए गए थे, इलाके में फैला तनाव, 2 आरोपी गिरफ्तार
हमले के बाद स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों में रोष फैल गया। उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं रहवासियों ने बताया कि कई बार उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। अब देखना यह होगा कि जनता की सुरक्षा के लिए तैनात रहने का दावा करने वाली पुलिस इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


