लखनऊ. नगर निगम में अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर खेल चल रहा है. सड़क किनारे दुकान लगाने के एवज में वसूली की जा रही है. ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि नगर निगम के कर्मचारी पर ही लगा है. जिस पर ठेले-गुमटी वाले ने आरोप लगाया है.
दुकानदार ने नगर निगम में ट्रक चालक प्रताप पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं आरोप है कि प्रताप दुकानदार से हर महीने के एक हजार रुपये ले रहा था. कृषि भवन के पास दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने ट्रक चालक पर आरोप लगाया है. दुकानदार का ये भी आरोप है कि जब उसने पैसे देना बंद कर दिया तब खुन्नस निकालने के लिए प्रताप उसकी दुकान से सिलेंडर उठाकर ले गया.
रोज 10 समोसा और 10 चाय चाहिए होती है- दुकानदार
दुकानदार का कहना है कि कृषि भवन चौराहे पर किसी भी तरह की कोई कंप्लेन नहीं थी. ये सिर्फ आपसी खुन्नस के चक्कर में ट्रक चालक ये कर रहा है. दुकानदार ने कहा कि ये दुकान में आते थे, इनको रोज 10 समोसे, 10 चाय चाहिए होते हैं. इस पर आपत्ति जताई गई. इसी खुन्नस के कारण ये सब हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक