कानपुर. सफीपुर में गुपचुप के लिए एक व्यक्ति की जान ले ली. रविवार रात मुफ्त में गोलगप्पे न खिलाने पर पांच बदमाशों ने दुकानदार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. दुकानदार की पत्नी ने पांचों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कही है.
कानपुर देहात के मूसानगर निवासी 40 वर्षीय प्रेमचन्द्र निषाद पत्नी शशि देवी, बेटा अनुज, बेटी मानसी, प्रियांशी और दिव्यांशी के साथ चकेरी क्षेत्र स्थित सफीपुर में कैलाश चंद्र के मकान में किराए पर रहते थे. वह ठेले पर गोलगप्पे बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम प्रेमचंद्र ठेला लेकर घर लौट रहे थे. सफीपुर मोड़ के पास इलाके का एक दबंग अपने चार साथियों के साथ खड़ा था. उसने प्रेमचन्द्र को रोका और मुफ्त में गोलगप्पे खिलाने को कहा. प्रेमचन्द्र के मना करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जमकर मारापीटा. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया. प्रेमचंद्र ठेला लेकर घर पहुंचे और पत्नी शशि को घटना बताई. रात में अचानक प्रेमचंद्र की हालत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल लेकर भागे.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : कोहरे की वजह से आपस में टकराईं दो बसें, 40 से ज्यादा लोग घायल, मची चीख-पुकार
पहले निजी अस्पताल ले गए वहां से उर्सला लाए. उर्सला में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोमवार सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की. परिजनों ने दबंग व उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक