Nalanda News: बिहार के नालंदा में बुलडोजर वाला एक्शन देखने को मिला है. शुक्रवार (21 मार्च) की बीती रात जब लोग सो रहे थे तो अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई. रात के 12 बजे के बाद बुलडोजर चलाकर सैकड़ों फुटपाथी दुकानों को हटा दिया गया. इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में भारी आक्रोश है. उन्होंने अगले दिन विरोध में सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी भी की.

कई दुकानों का सामान भी क्षतिग्रस्त

पूरा मामला बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र का है. मुख्य बाजार में सैकड़ों दुकानदार वर्षों से अपनी रोजी-रोटी के लिए दुकान लगाते आ रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यह कार्रवाई अचानक रात में की गई जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को गिरा दिया. इस दौरान कई दुकानदारों के सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए.

प्रशासन को देनी चाहिए थी चेतावनी

दुकानदारों का कहना है कि, ईद समेत कई त्योहारों के लिए उन्होंने नए माल मंगाए थे. बिक्री से अच्छी आमदनी होती लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई से पानी फिर गया है. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि, हम वर्षों से यहीं दुकान लगाकर परिवार का पेट पालते आ रहे हैं. अगर प्रशासन को हटाना ही था तो पहले हमें चेतावनी देनी चाहिए थी. हम कहीं और दुकान शिफ्ट कर लेते, लेकिन अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.

जनता की सुविधा के लिए हुई कार्रवाई

वहीं, इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि, ये सभी दुकानें सड़क किनारे नाले पर अवैध रूप से लगाई गई थीं. इससे काफी दिक्कत हो रही थी. ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी. यह कार्रवाई जनता की सुविधा के लिए की गई है. फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान लगने के चलते सड़क छोटी हो जाती है. लोगों को चलने में परेशानी होती है. त्योहारों के समय यह समस्या और बढ़ जाती है, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- सीवान में बालिका गृह से आधी रात को 13 लड़कियां गायब! पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, गृह कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप