प्रमोद कुमार/कैमूर: जिले में दुकानदारों की लापरवाही के कारण शहर में गंदगी का भरमार है. जिसको लेकर भभुआ नगर परिषद लगातार स्वच्छता अभियान चला कर सभी को जागरूक कर रही है. आज भभुआ नगर परिषद ईओ संजय उपाध्याय के निर्देश पर शहर भर में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें दुकानदारों से अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखने को कहा जा रहा है. वहीं, जो दुकानदार अपने दुकान के आगे डस्टबिन नहीं रखे है. उनके ऊपर 100 रुपए का फाइन मारा जा रहा है.
दुकान के बाहर रखें डस्टबिन
वहीं, भभुआ नगर परिषद ईओ संजय उपाध्याय ने बताया कि हम लोग हमेशा जागरूक अभियान चलाते रहते हैं. शहर में सभी दुकानदारों से हम लोगों ने कहा था कि आप अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखें, ताकि सुबह-सुबह जब दुकान खोलते हैं और उसकी साफ-सफाई करते हैं, तो वह कूड़ा-कचरा रोड पर नहीं, बल्कि डस्टबिन में डाले, लेकिन अभी तक कुछ दुकानदारों ने ऐसा काम नहीं किया है. जिसके चलते हम लोग उनके ऊपर इस बार 100 रुपए का जुर्माना लग रहे हैं.
वसूला जायेगा जुर्माना
लेकिन आगे यह जुर्माना 500 से 1000 रुपए तक होगा. एक समय था, जब भभुआ शहर को ‘ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी’ के नाम से जाना जाता था. पर आज भभुआ नगर दुकानदारों के लापरवाही के कारण दूषित हो रहा है. जिसको लेकर भभुआ नगर परिषद के ईओ ने सख्ती बरती है, जो दुकानदार दुकान के पास कूड़ादान नहीं रखा है. उसपर 100 रुपया जुर्माना लगाया जा रहा है. फिर भी सुधार नहीं हुआ, तो 500 से 1000 रुपया तक जुर्माना वसूला जायेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: माता-पिता ने महाकुंभ ले जाने से किया इनकार, तो बेटी ने दे दी जान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें