Shopping With Girlfriend: पति को छोड़कर गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराना पति को भारी पड़ गया और बीच बाजार में पत्नी ने उसकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी. मामला गाजियाबाद का है. यहां एक युवक करवाचौथ पर अपनी प्रेमिका के साथ मार्केट में शॉपिंग करने पहुंचा था, जिसकी भनक उसकी पत्नी को लग गई, जो उससे अलग रह रही थी.
करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) वाले दिन चोरी-छिपे प्रेमिका को शॉपिंग (shopping) कराना युवक को भारी पड़ गया. पीछे से पहुंची पत्नी (Wife) ने सरे बाजार चप्पल बरसाकर पति के सिर से इश्क का भूत उतार दिया. साथ ही पति की प्रेमिका की भी जमकर खबर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि पति का शांति भंग में चालान किया गया है जबकि उसकी प्रेमिका को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
गाजियाबाद (Gaziabad) के सिहानी गेट थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी विजयनगर निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के विचार नहीं मिले और छोटी-मोटी बातों को लेकर घरेलू क्लेश रहने लगा. बात बढ़ती देख दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया और कोर्ट में केस डाल दिया. बताया गया है कि युवक के संबंध एक महिला से हैं. गुरुवार को करवा चौथ वाले दिन वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका (Married Girlfriend) को शॉपिंग कराने तुराबनगर मार्केट में ले गया. इसकी जानकारी उसकी पत्नी को लग गई. फिर क्या था वह आग बबूला होती हुई मौके पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
युवक की पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया और दिन में ही करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का चांद दिखाने की बात कहते हो पति और उसकी प्रेमिका पर चप्पलों की बौछार कर दी. इससे दुकानदारों और बाजार में मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को साथ ले गई. शहर कोतवाल अमित कुमार खारी ने बताया कि पति का शांतिभंग में चालान किया गया है, जबकि उसकी प्रेमिका को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज