इंद्रपाल सिंह, इटारसी। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों से गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन कराया जा रहा है. इसके बाद भी शहर के आधा दर्जन व्यापारियोंं ने आज दुकानें खोल ली थीं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने दुकान सीलबंद की कार्रवाई की है.
आधा दर्जन दुकानों पर लगाया सील
जानकारी के अनुसार बाजार व्यापारी दुकानों के भीतर रहकर अपना व्यापार कर रहे थे.
आज बाजार के बहुत सारे दुकानदारों ने शटर लगाकर ग्राहकों को सामान बेचते दिखाई दिए. इसमें सबसे अधिक कपड़ा व्यापारी शामिल थे. इसकी सूचना एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को मिली थी. वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब आधा दर्जन दुकानों को सीलबंद की कार्रवाई की.
शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन
बता दें कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ते संख्या को देखते हुए कोरोना कफ्र्यू और शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. प्रशासन की टीम लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. इसके बाद भी लोग बाजार और शहर की सड़कों पर घूम रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की है.
Read More : कलयुगी शिक्षक ने की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज, विभाग ने किया निलंबित