रायसेन। जिले में लगातार खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को ताजपुरा गांव में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से काट कर रखा गया 25 बोरा गेहूं जल गया. घटना की सूचना मिलती ही पहुंची पुलिस ने आग बुझाने में मदद की.
इस तरह ग्राम किनगी कला गांव में भी खेत में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान तथा फसल जलकर राख हो गई थी. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने किसानों से नरवाई में आग न लगाने की अपील की है. साथ ही पुलिस मप्र विद्युत मंडल को भी पत्र लिख रही है. बता दें कि बीते दो दिनों में 6 जगह खेतों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लाखों रुपयों की फसल जलकर खाक हो गई है.
सिलवानी थाने के तहत आने बाले दो ग्रामो मे अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब 7 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी घटना ग्राम बिकलपुर सोसयटी के बाहर रखे वारदाने मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे करीब 4 लाख से ज्यादा का बारदाना जल गया है, बारदाना चना, मसूर, गेहूं खरीद के लिए आया था.