राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में होटल संचालक बीजेपी नेता विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन की गोलीमार हत्या करने वाले आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। उत्तरप्रदेश की सीमा में पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। हत्या के बाद आरोपियों पर एसपी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था।

घर में घुसकर गोलीमार हत्या के बाद व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों मिक्कू उर्फ विशाल भदौरिया और भोला भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दो ढाई माह पूर्व इनका होटल संचालक के बेटों से विवाद हुआ था उसके बाद ये पोस्ट आरोपियों ने फेसबुक पर शेयर की थी। बदमाशों ने सुबह 5 बजे होटल संचालक विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं हत्यारों का पता नहीं चल पाया था। व्यापारियों के आक्रोश को देखेत हुए पुलिस ने हत्यारों पर 10-10 हजार का इनमा घोषित किया था।

बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या: अलसुबह वारदात को दिया अंजाम, हमलावर मौके से फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H