शब्बीर अहमद, भोपाल। सीहोर जिले केदोराहा टीआई को खुलेआम गोली मारने की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में नसीम बन्ने खां घायल हुआ है, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्त से भागने के प्रयास में बदमाश को पैर में गोली लगी है।
बता दें कि बदमाश ने शहर के तलैया थाना क्षेत्र में में दिन दहाड़े टेंट कारोबारी को जान से मारने की धमकी देने के साथ गोलीकांड की घटना को भी अंजाम दिया था।आरोपी गोली कांड सहित आधा दर्जन अपराधों में फरार था चल रहा था। पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोहेफिजा क्षेत्र स्थित मनभावन टेकरी के पास हुआ शॉर्ट एनकाउंटर।
बीते दिनों बदमाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मार देने की धमकी दी थी। जिसके बाद से सीहोर जिले की क्राइम ब्रांच, थाना दोहरा पुलिस और भोपाल की तलैया पुलिस सहित क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी पर सीहोर जिले के दोहरा थाने में हत्या के प्रयास और भोपाल में मारपीट, हत्या के प्रयास, आगजनी सहित 2 दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज है। डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी, डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
टीआई को धमकी देते हुए बदमाश ने कही थी ये बात
कुख्यात बदमाश का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमे वो टीआई के साथ पूरे पुलिस प्रशासन को सरेआम चुनौती देता नजर आ रहा था। वह वीडियो में कह रहा है, कि ‘थाना दोराहा जिला सीहोर टीआई को हमारी सीधी चुनौती है अगर पकड़े तो गोली मार देना, नहीं तो मेरे बाप की कसम मैं तुझे गोली मारूंगा अगर जिंदा रहा तो।’
इतना ही नहीं आगे बदमाश यह कहता नजर आ रहा है। हमारी शासन में कोई बुराई नहीं है तुम पुलिस वाले हो, मगर तुम हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहे हो,जिन बिचारों का कोई लेना देना ही नहीं हैं। यह सब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उसने आगे यह भी कहा कि गरीब का मोबाइल रख लिया है, बेचारे रात रात भर मजदूरी करते हैं इन सब के बारे में सोचना चाहिए हमें लानत है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है बदमाश ने अपनी बेल्ट में रिवाल्वर फसाए रखी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक