Short Height Fashion Tips: कम हाइट अक्सर लोगों को असहज महसूस कराती है. कम हाइट की वजह से परेशान होकर कई लड़कियां हाई हील्स का सहारा लेती हैं. लेकिन अगर आप हाई हील्स पहनकर कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ आसान फैशन ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप लंबे नजर आएंगे. साथ ही आपकी पर्सनैलिटी में आत्मविश्वास और स्टाइल भी आएगा. तो चलिए जानते हैं ये आसान टिप्स.
Also Read This: Woolen Sweater Care Tips: ठंड खत्म होते ही ऊनी स्वेटर संभालने का समय, सही तरीके से धोकर रखें गर्म कपड़े

मोनोक्रोम आउटफिट पहनें: एक ही रंग या उसके शेड्स का पूरा आउटफिट पहनने से बॉडी लंबी दिखती है. ब्लैक, नेवी ब्लू या डीप ग्रीन जैसे डार्क कलर्स ज्यादा असरदार होते हैं.
हाई-वेस्ट बॉटम्स चुनें: हाई-वेस्ट जींस, ट्राउजर या स्कर्ट पैरों को लंबा दिखाते हैं और बॉडी का बैलेंस सही रखते हैं.
Also Read This: कहीं आप भी गलत तरीके से तो नहीं खा रहे पनीर? इन गलतियों से बिगड़ सकती है सेहत
वर्टिकल स्ट्राइप्स का कमाल: सीधी लाइनों यानी वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े हाइट को ज्यादा दिखाते हैं. हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स से बचना बेहतर होता है.
सही फिटिंग सबसे जरूरी: बहुत ढीले या बहुत टाइट कपड़े हाइट को कम दिखा सकते हैं. सही फिट वाले कपड़े आपको शार्प और लंबा दिखाते हैं.
Also Read This: सुपरफूड मानी जाती हैं बेरीज, लेकिन सही तरीके से साफ न कीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान
V-नेक या लो-कट टॉप पहनें: V-नेक या डीप नेकलाइन गर्दन को लंबा दिखाती है. इससे पूरी हाइट ज्यादा लगती है.
न्यूड या पॉइंटेड शूज़ पहनें
न्यूड कलर के फ्लैट्स या पॉइंटेड टो शूज़ पैरों को लंबा दिखाते हैं. इससे हील्स पहनने की जरूरत नहीं पड़ती.
Also Read This: इन सब्जियों में भूलकर भी न डालें टमाटर, स्वाद और टेक्सचर दोनों हो जाएंगे खराब
पोस्चर सही रखें: सीधे खड़े रहें, कंधे पीछे रखें और गर्दन सीधी रखें. इससे आप लंबे दिखते हैं और कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है.
मिनिमल एक्सेसरीज अपनाएं: बहुत भारी बैग या बड़े साइज की एक्सेसरीज़ से बचें. हल्की और सादी एक्सेसरीज़ ज्यादा अच्छी लगती हैं.
Also Read This: गलत पोस्चर में एक्सरसाइज करना पड़ सकता है भारी, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


