शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पेट्रोल न मिलने की वजह से स्कूलों में छुट्टी तक घोषित कर दी गई है। वहीं पेट्रोल और डीजल की किल्लत के बीच भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने मोर्चा संभाला। कलेक्टर आज देर शाम डिपो पहुंचे। उन्होंने 10 लाख लीटर पेट्रोल, डीज़ल की सप्लाई कंपनियों के टैंकरों से पुलिस सुरक्षा में करा। ये सप्लाई रात में भी जारी रहेगी।
कई स्कूलों में छुट्टी घोषित: स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को भेजा मैसेज, इस वजह से लिया फैसला
ड्राइवरों के विरोध की वजह से दिनभर से डिपो से पेट्रोल,डीजल के टैंकर नहीं पहुंचे थे। टैंकर नहीं पहुंचने के कारण कई पंप खाली हो गए थे। प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया अनावश्यक ख़रीदी और पैनिक ना करें।
बता दें कि हिट एंड रन कानून के विरोध से राजधानी भोपाल के पेट्रोल पंप में पेट्रोल ख़त्म होने की अफवाह के बाद लोगों में डर फ़ैल गया। लोग सारे काम छोड़कर गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने पहुंच गए। पेट्रोल और डीजल खत्म होने की फैली अफवाह के चलते शहर के तमाम पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारें लग गई।
वाहन चालकों को घंटों के इंतजार के बावजूद पेट्रोल-डीजल नहीं मिला। इस मामले में पंप संचालकों का कहना था कि कल पेट्रोल-डीजल का टैंकर आया था। आज भरने गया है लेकिन लौटा नहीं है। इस बीच आम जनता ने भी अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा कि हड़ताल के कारण जनता परेशान हो रही है। बीच का हल निकालकर समस्या का समाधान होना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक