यश खरे, कटनी। शहर के एक निजी अस्पताल में उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक मरीज की मौत की सूचना लगी। कटनी जिले के नई बस्ती क्षेत्र में स्थित हरचंदानी अस्पताल में युवक सोनू पाइल्स का ऑपरेशन कराने पहुंचा था। पाइल्स के ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद युवक को दर्द उठा और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया।
मरीज की मौत के बाद निजी अस्पताल में परिजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। अस्पताल का पूरा स्टॉफ परिजन व ग्रामीणों को मनाने में जुटे रहे। मृतक सोनू यादव का पाइल्स का ऑपरेशन हुआ था। सोनू करैया पंचायत में सचिव था। उसकी मौत की सूचना लगते ही गांव के सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा था। गांव के लोगों के पहुंचते ही जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया।
पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर उन्हें शांत कराया गया। मृतक के परिजन राजू परोहा ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा मामला दबाने का दबाव बनाया जा रहा था। परिजन न्याय की बात कर रहे थे। इतना ही नहीं परिजनों ने डॉक्टरों के ऊपर यह भी आरोप लगा दिया कि डॉक्टर सब एक दूसरे से मिले हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अटैक से मौत बताकर मामला दबा दिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक