
लखनऊ. राजधानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक होटल संचालक की गोली लगने से मौत हो गई है. ये गोली कब और कैसे चली ये हैरानी की बात है. गोली लगने से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ये घटना बिजनौर इलाके की है. जहां सोमवार देर शाम चलती कार के अंदर लाइसेंसी राइफल की गोली चल गई. जानकारी के मुताबिक इस घटना में जितेंद्र सिंह भदौरिया की मौत हो गई है. जो कि मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं. लेकिन वे लखनऊ के आशियाना के सेक्टर k में रेस्टोरेंट चलाते थे. देर शाम वे शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. इसी बीच अचानक उनकी 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से गोली चल गई. जो कि उनका जबड़ा चीरते हुए सीधे सिर के पार निकली. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :
चालक ने परिजनों को दी सूचना
घटना से घबराए चालक ने मालिक के घर पर घटना की सूचना दी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया. जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें