कुछ घरों में पूरा दिन रेफ्रिजरेटर चलता रहता है, ऐसे लोग कई बार रेफ्रिजरेटर ऑन रख कर ही इसकी सफाई भी कर लेते हैं. ऐसे लोगों के यहां आपने देखा होगा पूरा साल रेफ्रिजरेटर चलता है और उसे एक घंटे के लिए भी बंद नहीं किया जाता है. ऐसे में कुछ लोगों ने एक नया तरीका निकाला है जिससे उन्हें लगता है कि बिजली बचाई जा सकती है.

फ्रिज के अंदर से एक चैम्बर जैसा होता है जहां खाना रखने से वह खराब नहीं होता. जब तक फ्रिज में करंट जाता रहता है तब तक उसका कम्प्रेसर काम करता रहता है और अंदर कूलिंग की प्रक्रिया जारी रहती है. फ्रिज को इस तरह डिजाइन किया जाता है जिससे स्विच ऑफ करने पर भी उसके अंदर कुछ देर तक ठंडक बनी रहती है और तब तक खाना खराब नहीं होता. तो क्या इसे 2 या 3 घंटे के लिए बंद किया जा सकता है? क्या है ऐसा करना सही होगा? क्या होगा ऐसा करने पर? आइए समझते हैं.

फ्रिज को लगातार 24 घंटे में चलने में कोई दिक्कत नहीं होती है. अगर आप साल भर फ्रिज का स्विच ऑफ नहीं करेंगे तो भी इसमें कोई परेशानी नहीं है. हालांकि अगर फ्रिज में कोई खराबी आ गई है या साफ सफाई करनी है तो जरूर बंद करना पड़ेगा. वहीं अगर आप फ्रिज को 1-2 घंटे बंद रखेंगे या दिन भर में कई बार बंद चालू करते रहेंगे. ऐसे हालात में फ्रिज बेहतर तरीके से कूलिंग नहीं कर पाएगा. जिससे अंदर रखा खाने-पीने का सामान खराब हो सकता है. लिहाजा को 24 घंटे चालू रखना चाहिए.

आजकल सभी फ्रिज पावर सेविंग के लिए ऑटोमैटिक ऑफ या ऑटोकट फीचर के साथ आ रहे हैं. इससे फ्रिज एक निश्चित तापमान पर ठंडा होने के बाद अपने आप बंद हो जाता है. फ्रिज के ऑटो कट होने पर कंप्रेसर बंद हो जाता है और इस तरह बिजली की बचत होती है. फिर जैसे ही फ्रिज को कूलिंग की जरूरत होती है कंप्रेसर अपने आप चालू हो जाता है.

फ्रिज को बार बार बंद चालू करने से उसके कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और ऐसे में उसके जल्दी खराब होने की गुंजाईश बढ़ जाती है. अगर आप ज्यादा दिनों के लिए घर से जा रहे हैं तो फ्रिज से सारा सामान निकालने या उसे यूज करने के बाद स्विच ऑफ कर सकते हैं. यदि आप एक-दो दिन के लिए जाना चाहते हैं तो फ्रिज को बंद न रखें.