Fast for Shani Dev on Saturday: आज शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनि देव का दिन है. लेकिन अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि शनि एक ग्रह है, तो क्या किसी ग्रह का व्रत रखा जाना चाहिए? इसे लेकर ज्योतिष ओर धर्म ग्रंथो क्या कहते है.
Also Read This: 06 December Panchang : आज 3 नक्षत्रों का बन रहा है संयोग, जानिए शुभ और अशुभ काल

हिंदू परंपरा में ग्रहों को देवता के रूप में पूजा जाता है. ज्योतिष में नवग्रहों के लिए मंत्र, विशेष स्त्रोत, व्रत विधि का उल्लेख मिलता है. स्कंद पुराण और पद्म पुराण में सभी नव ग्रहों की पूजा के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है. शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि व्रत का उद्देश्य ग्रह को भय से प्रसन्न करना नहीं, बल्कि कर्म अनुशासन, संयम की और प्रेरित करना है. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है.
Also Read This: पौष महीने में आने वाले मुख्य व्रत और त्योहार, इस महीने क्या करें और क्या न करें
शनिवार को शनि देव का व्रत रखने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. शास्त्रों के अनुसार ये व्रत उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है, जिन पर शनि की साढ़ेसाती या दैय्या या कुंडली में शनि की स्थिति प्रतिकूल चल रही हो.
ज्योतिष विशेषज्ञों कामना है कि व्रत से जुड़ी पूजा विधि, दान, संयम, ब्रह्मचार से आध्यात्मिक लाभ मिलता है. इस प्रकार धार्मिक मान्यता भी यही कहती है कि शनिवार को शनि देव व्रत रखना पूरी तरह सही है.
Also Read This: बृहस्पति की वक्री चाल: आज से चार राशियों के करियर और व्यापार में दिखेगा मुनाफे का असर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


