Shoulder Pain In The Morning: अक्सर लोग गलत आदतों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेते हैं और कंधे के दर्द से परेशान रहते हैं. यह समस्या खासकर उन लोगों में ज्यादा देखी जाती है जो लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं या लैपटॉप के सामने घंटों बिताते हैं. कंधे का दर्द शुरू में सामान्य लगता है लेकिन जब यह असहनीय हो जाता है तो काम करने में दिक्कत होने लगती है. ऐसे में बैठना और सामान्य काम करना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपको भी सुबह उठते ही कंधे में दर्द महसूस होता है तो हो सकता है कि आप किसी गलत आदत के शिकार हों.

सुबह कंधे में दर्द होना एक आम समस्या है और इसके कई कारण हो सकते हैं. नीचे कुछ संभावित कारण और उनके आसान उपाय दिए गए हैं.

Also Read This: शमी के वृक्ष की कलम से करें ये टोटके, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

Shoulder Pain In The Morning

Shoulder Pain In The Morning

संभावित कारण (Shoulder Pain In The Morning)

  • गलत सोने की मुद्रा: रात को करवट लेकर या हाथ के नीचे तकिया रखकर सोने से कंधे पर दबाव पड़ सकता है.
  • तकिए की ऊंचाई या सख्ती: अगर तकिया बहुत ऊँचा या सख्त है तो गर्दन और कंधे की पोजिशन बिगड़ सकती है.
  • फ्रोजन शोल्डर: यह एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें कंधे की मूवमेंट सीमित हो जाती है और दर्द होता है, खासकर सुबह.
  • रोटेटर कफ की चोट: हाल ही में कोई भारी फिजिकल एक्टिविटी (जैसे वजन उठाना) की हो तो चोट लग सकती है.
  • आर्थराइटिस: उम्र बढ़ने या जोड़ों की समस्या होने पर सुबह stiffness और दर्द हो सकता है.
  • गर्दन की नस दबना: इससे कंधे तक दर्द फैल सकता है.

Also Read This: Raksha Bandhan Special Food: रक्षाबंधन पर सुबह के नाश्ते से रात के डिनर तक भाई के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन

घरेलू उपाय और सुझाव (Shoulder Pain In The Morning)

  • सही सोने की मुद्रा: पीठ के बल सोएं और गर्दन के नीचे सपोर्ट देने वाला तकिया लगाएं. कंधे के नीचे तकिया रखना भी मददगार हो सकता है.
  • गर्म सिकाई: सुबह गर्म पानी की बोतल या गर्म तौलिये से सिकाई करें.
  • हल्की स्ट्रेचिंग: कंधे की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें (डॉक्टर की सलाह से).
  • पेन रिलीफ ऑयल से मालिश: हल्के हाथों से आयुर्वेदिक या मेडिकेटेड तेल से मालिश करें.
  • हाइड्रेशन और पोषण: शरीर में पानी और पोषक तत्वों की कमी से जोड़ों में जकड़न हो सकती है.

कब डॉक्टर से मिलें (Shoulder Pain In The Morning)

  • 1- अगर दर्द एक हफ्ते से ज्यादा बना रहे.
  • 2- हाथ उठाने में परेशानी हो.
  • 3- कंधे में सुन्नपन या झनझनाहट हो.
  • 4- रात में बार-बार दर्द के कारण नींद टूटे.

Also Read This: Amazing Gifts Ideas For Rakshabandhan 2025 : इस राखी अपनी बहनों को दें ये गिफ्ट, खुश हो जाएगी आपकी बहन …