भुवनेश्वर : शोवना मोहंती को ओडिशा राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ओडिशा सरकार ने करंजिया, रेमुना, बालासोर निवासी शोवना मोहंती को ओडिशा राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मोहंती का कार्यकाल 5 अगस्त, 2025 से तीन वर्ष तक रहेगा।
ओडिशा राज्य महिला आयोग ओडिशा में महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा और संवर्धन के लिए कार्य करता है, तथा वकालत, नीतिगत सिफारिशों और शिकायत निवारण के माध्यम से लैंगिक समानता, सुरक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित मुद्दों का समाधान करता है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि, बबीता पात्रा को ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग [OSCPCR] का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन [3] वर्षों की अवधि के लिए वैध होगी।

पत्र में लिखा था, “बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 की धारा 17 (1), 17 (2 (ए)) और धारा 18 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य सरकार श्रीमती बबीता पात्रा (1161 6661 18), एट-मयूर विहार, सोमनाथ नगर, चौथी लेन, बरहामपुर को नियुक्त करती है।”
इसमें आगे लिखा था कि उन्हें “कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन [3] वर्ष की अवधि के लिए या पैंसठ वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग [ओएससीपीसीआर] का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।”
- ग्वालियर में बीजेपी नेता और नेत्री के बीच विवाद: जिला अध्यक्ष से लेकर भोपाल तक पहुंची शिकायत, कांग्रेस ने कहा- अब उत्पीड़न पार्टी बन गई है भाजपा
- जग्गी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अमित जोगी को बरी किए जाने के खिलाफ CBI की अपील की स्वीकार
- Rajat Jayanti Uttarakhand: सीएम धामी ने राज्य स्तरीय जन-वन महोत्सव का किया शुभारंभ, कहा- प्रकृति का संरक्षण हमारे संस्कारों में समाहित
- पेरिस में 864 करोड़ों की चोरी मामले में बड़ा खुलासा, सुरक्षा प्रणाली पासवर्ड था ‘लूवर’ ; दिनदहाड़े 7 मिनट के अंदर हुई थी वारदात
- CM धामी का विकास पर फोकस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और ग्रामीण निर्माण विभाग के भवन के लिए दी करोड़ों रुपए की स्वीकृति
