भुवनेश्वर : शोवना मोहंती को ओडिशा राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ओडिशा सरकार ने करंजिया, रेमुना, बालासोर निवासी शोवना मोहंती को ओडिशा राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मोहंती का कार्यकाल 5 अगस्त, 2025 से तीन वर्ष तक रहेगा।
ओडिशा राज्य महिला आयोग ओडिशा में महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा और संवर्धन के लिए कार्य करता है, तथा वकालत, नीतिगत सिफारिशों और शिकायत निवारण के माध्यम से लैंगिक समानता, सुरक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित मुद्दों का समाधान करता है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि, बबीता पात्रा को ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग [OSCPCR] का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन [3] वर्षों की अवधि के लिए वैध होगी।

पत्र में लिखा था, “बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 की धारा 17 (1), 17 (2 (ए)) और धारा 18 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य सरकार श्रीमती बबीता पात्रा (1161 6661 18), एट-मयूर विहार, सोमनाथ नगर, चौथी लेन, बरहामपुर को नियुक्त करती है।”
इसमें आगे लिखा था कि उन्हें “कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन [3] वर्ष की अवधि के लिए या पैंसठ वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग [ओएससीपीसीआर] का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।”
- पुजारी की हत्या का खुलासा : अवैध संबंध के चलते की गई निर्मम हत्या, 12 घंटे में ही एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
- CG News : बाल सुधार गृह की सुरक्षा में चूक, नई बिल्डिंग खुलने के दो दिन में ही 4 किशोर फरार
- ऊंचाई से नीचे पानी में गिरी कार, ग्रामीणों ने 3 लोगों की बचाई जान, देखें Video
- आपदा, आफत और अलर्ट! राहत और बचाव कार्यों की लगातार हो रही मॉनिटरिंग, सीएम बोले- प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है
- बुद्ध पार्क में 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिरूपों के निर्माण पर मायावती की आपत्ति, कहा- ये उचित नहीं, लोगों के बीच अशान्ति एवं घृणा फैल सकती है