सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। उपार्जित धान का मिलिंग क्षमता के अनुरूप कस्टम मिलिंग नहीं करने पर जिला प्रशासन ने जिले के 14 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. समय-सीमा पर नोटिस का जवाब नहीं देने पर राइस मिल को काली सूची में डालने की चेतावनी दी गई है.
कलेक्टर श्याम धावड़े की ओर से जिन राइस मिल को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जय बालाजी राइस मिल, लक्ष्मी राइस मिल, संतोषी राइस मिल, महामाया राइस मिल, मनोकामना राइस मिल, हरिओम राइस मिल, नवदुर्गा राइस मिल, ओम राइस मिल, राजकुमार राइस मिल, आरके राइस मिल, सर्वमंगला राइस मिल, शिवशक्ति राइस मिल, हनुमान राइस मिल और नालंदा एग्रो राइस मिल शामिल हैं.
बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान कस्टम मिलिंग कर चावल जमा करने इन मिलर्स द्वारा अनुबंध किया गया है, इसके बावजूद मिलर्स द्वारा स्थापित मिलिंग क्षमता के अनुरूप कस्टम मिलिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है. इसकी वजह से खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित धान का निराकरण प्रभावित हो रहा है.
कलेक्टर ने राइस मिलरों से तत्काल अपने मिल के क्षमता के अनुरूप समितियों से शेष धान का डीओ जारी कराते हुए नोटिस प्राप्ति के 2 दिन के भीतर उक्त स्वयं उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है. समयावधि में जवाब नहीं मिलने या संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.