शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल CMHO प्रभाकर तिवारी को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजकर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है। तिवारी के खिलाफ अब जांच होगी। जानकारी के मुताबिक बेरसिया सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रांजल खरे की नियुक्ति को लेकर विभाग ने तिवारी को नोटिस जारी किया है। 

READ MORE: ‘कपड़े और बर्तन धोने बंगले पर बुलाते है साहब’, चौकीदार और कोटवारों ने तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मना करने पर…

CMHO प्रभाकर तिवारी पर गलत दस्तावेज के जरिए नियुक्ति करवाने की आरोप लगे हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने डॉ प्रांजल खरे की नियुक्ति निरस्त कर दी थी, उसके बावजूद भी प्रभाकर तिवारी अपने प्रभाव के जरिए उन्हें सैलरी दिलवाते रहे। तिवारी के इस कृत्य से विभाग की छवि खराब हुई है। लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग ने 7 दिन के अंदर उनसे इस पूरे मामले में जवाब मांगा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H