रायपुर. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का नतीजा अब आम लोगों को उठाना पड़ सकता है.दरअसल पुलिस वालों पर इन दिनों पुलिस के ही आला अधिकारी भड़के हुए हैं.जिसका खामियाजा बिना हेलमेट ड्राइव करने वाले भुगत सकते हैं.

दरअसल सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने और कमी लाने के उद्देश्य से शहर के बाहरी मार्गों में बिना हेलमेट वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश शुक्रवार को दिए थे. लेकिन कयाबांधा के कमल नारायण मिश्रा, पचपेड़ी नाका के नरेश कुमार, केडी दीवेदी, बस स्‍टैंड के एलएल भुआर्य, सुशील साहू, फाफाडीह के राम नाथ भगत, टाटीबंध के ईश्‍वर सिंह, तेलीबांधा के यशकरण को कम चालान काटने के चलते अब कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.

बता दें कि एक दिन पहले नया रायपुर के सड़क हादसे में 3 इंजीयनीरिंग के छात्रों की मौत हो गई थी.इस हादसे में मौत की वजह सिर में लगी चोट बनी. हेलमेट ना होने की वजह से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद इन ट्रैफिक अधिकारियों को बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.