हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के विजयनगर चौराहे पर CRPF के पूर्व सब-इंस्पेक्टर गणेश परमार ने शराब के नशे में बाइक सवार और एक राहगीर को टक्कर मार दी। इस हादसे में राहगीर को सिर की चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। गणेश परमार ने विजयनगर चौराहे पर शराब के नशे में अपनी गाड़ी से एक बाइक सवार को टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद, उन्होंने एक राहगीर को भी टक्कर मारी, जिससे राहगीर को गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त गणेश परमार नशे में था। घटना के पुलिस ने गणेश परमार को विजयनगर चौराहे पर रोका और हिरासत में लिया। उस समय गणेश अपने भाई ईश्वर परमार सीआरपीएफ (CRPF) सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर घूम रहे थे। उनके पास गणेश परमार के नाम का बैज लगा हुआ था। पुलिस ने गणेश परमार के पास से एक एयर गन भी जब्त की है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लसूडिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

CCTV ने खोला हत्या का राजः तीन दिन पहले युवक की नाले में मिली थी लाश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m