बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की लंबे समय से कोई फिल्म नहीं आई है. उनको आखिरी बार फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) में देखा गया था. इन दिनों वो अपने अगले प्रोजेक्ट ईथा की शूटिंग कर रही हैं. हालांकि अब खबर आ रही है की इस फिल्म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा है, क्योंकि एक्ट्रेस को चोट लग गई है.

पैर हुआ फ्रैक्चर
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लावणी परफॉर्म कर रही थीं, इसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी. लावणी म्यूज़िक में आमतौर पर तेज़ बीट्स और तेज़ टेम्पो होता है. अजय-अतुल के बनाए इस गाने में, श्रद्धा ने एक चटक नौवारी साड़ी, भारी ज्वेलरी और कमरपट्टा पहने हुए ढोलकी की धुन पर एक के बाद एक कई स्टेप्स किया है. यंग विथाबाई का रोल करने के लिए श्रद्धा ने 15 किलो से ज़्यादा वजन बढ़ाया है. एक स्टेप करते समय गलती से उनका सारा वजन बाएं पैर पर आया और इस वजह से उसका बैलेंस बिगड़ गया. जिससे उनकी पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
रोक दी शूटिंग
बता दें कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को चोट लगने के कारण फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म की शूटिंग रोक दिया है, लेकिन श्रद्धा ने इसके बजाय क्लोज-अप सीन शूट करने के लिए शेड्यूल में बदलाव करने का सुझाव दिया है. मुंबई के मड आइलैंड में श्रद्धा ने कुछ इमोशनल सीन्स शूट किए हैं. हालांकि कुछ दिनों बाद श्रद्धा के पैर में दर्द ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद शूटिंग रोकनी पड़ी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

