एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राहुल मोदी (Rahul Mody) अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों को मुंबई में एक नए रेस्तरां में साथ देखा गया है. इस वीडियो में कपल की क्यूट केमिस्ट्री देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.

बता दें कि सामने आए वीडियो में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी (Rahul Mody) को अपने हाथों से मीठा खिलाती नजर आ रही हैं. दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग दोनों को साथ में देखकर काफी खुश हो रहे हैं.
क्या राहुल मोदी की अगली फिल्म में काम करेंगी श्रद्धा?
एक खबर के मुताबिक, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि उनका ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है. लेकिन ये हो सकता है कि श्रद्धा अगली फिल्म राहुल मोदी के साथ करें. यह फिल्म स्टार्टअप और हसल कल्चर पर आधारित है.
श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘नागिन’ (Naagin) में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म प्रेम और बलिदान पर आधारित होगी. ये फिल्म 2026 तक रिलीज होने वाली है. आखिरी बार उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में देखा गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


