shraddha murder case in delhi: देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा के टुकड़े करने वाले आफताब के बॉयफ्रेंड को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पुलिस थ्योरी कह रही है कि वह एक साइको किलर है, उसने श्रद्धा की छाती पर चढ़कर उसका गला घोंट दिया, उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया, उसने लाश के टुकड़े फ्रिज में रख दिए, वह 3 साल से श्रद्धा के साथ रह रही है, लेकिन पहले श्रद्धा को मार डाला, इसने उसके भरोसे को भी मार डाला.
श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी
इस शख्स के स्वभाव को ऐसे समझिए कि एक तरफ तो वह श्रद्धा के भरोसे खेल रहा था और दूसरी तरफ महिला सखियों के साथ ऐयाशी का मजा ले रहा था. शायद श्रद्धा को इसकी सच्चाई देर से पता चली या उन्होंने इस बारे में सावधान होने में देर कर दी.
आफताब ने खुद दिल्ली पुलिस को बताया कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. ये भी बताया कि श्रद्धा उन पर शक करती थी, वो जब भी किसी से फोन पर बात करते तो झगड़ा हो जाता था.
कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा
हालांकि श्रद्धा का मोबाइल गायब है, लेकिन उनकी कॉल डिटेल से कई सच्चाई सामने आई है. जब आफताब के मोबाइल को खंगाला गया तो पता चला कि 26 मई को श्रद्धा के मोबाइल के नेट बैंकिंग एप से 54 हजार रुपये आफताब के खाते में ट्रांसफर हुए थे.
अब तक पुलिस को 13 हड्डियां मिली
आफताब की निशानदेही पर अब तक 13 हड्डियां बरामद हो चुकी हैं, बरामद सभी हड्डियां शरीर के पिछले हिस्से की हैं. खासकर रीढ़ का निचला हिस्सा है.
दिल्ली पुलिस की जांच की नजर उस फ्रिज पर भी है जिसमें आफताब ने करीब 20 दिन तक श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखे थे. फोरेंसिक टीम ने फ्रिज से भी कई सैंपल लिए। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को श्रद्धा के कुछ कपड़े जरूर मिले, लेकिन वे सारे कपड़े धुल चुके थे.
फॉरेंसिक टीम शरीर के अंगों की तलाश में जुटी
पुलिस की एक टीम उस कूड़ा उठाने वाली गाड़ी और उस तारीख का कूड़ा भी ढूंढने में लगी थी. फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक, बाथरूम की नाली, नाली के पाइप और जिस जगह पर यह नाली आफताब के घर के बड़े नालों में मिलती है, उसकी जांच करने पर लाश के कुछ टुकड़े जरूर मिले होंगे.
कुल मिलाकर यह मामला इस समय पूरी तरह से फॉरेंसिक जांच पर आधारित है, इसीलिए दिल्ली पुलिस ने अपनी मर्जी से श्रद्धा के परिवार वालों के डीएनए सैंपल भी लिए हैं.
- सरपंच की गुंडागर्दी : बिजली ऑफिस में शराब और मुर्गा पार्टी से मना करना पड़ा भारी, सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की सब स्टेशन के कर्मचारी की धुनाई, आरोपी गिरफ्तार
- MP के लिए ऐतिहासिक होगा युवा दिसव: CM डॉ. मोहन करेंगे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, विश्व की सबसे बड़ी विवेकानंद की बनी 3-D रंगोली
- दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
- Blue Sapphire Gemstone: शनिदेव के आशीर्वाद से बढ़ाएं जीवन पहने नीलम, जानिए इसके लाभ…
- बृहन्महाराष्ट्र मंडल का 73वां वार्षिक अधिवेशन: मुख्यमंत्री साय ने मराठी समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों का किया सम्मान, कहा- महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मध्य है अटूट सांस्कृतिक संबंध
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें,
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक,