संदीप ठाकुर,लोरमी– लोरमी के लिए जीवनदायनी माने जाने वाले मनियारी नदी की हालत काफी बदत्तर हो गई है. नदी प्रदूषण से पट गया है. लोरमी के मनियारी नदी के घाटों की सफाई के लिए नगर पंचायत के नेतृत्व में पुलिस विभाग, सर्वदलीय मंच और सभी नागरिकों ने सफाई अभियान की शुरुआत की. पहले दिन उपयोगी घाट पर सफाई अभियान चलाया गया.

नाली के गंदे पानी को नदी में गिरने से रोकने गढ्ढे बनाये गए. मानव श्रृखंला बनाकर फैली गंदगी को श्रमदान कर हटाया गया. नदी की सफाई के साथ-साथ गंदगी करने वालों को जागरूक करने स्वच्छता रैली भी निकाली गई. और मटन, मछली व सब्जी मार्केट वालों को भी समझाइश दी गई कि गंदगी नदी में न फेंका जाए. ऐसा करते पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.

इससे पहले बैठक कर नदी की सफाई के लिए आगामी कार्य योजना बनाई गई, जिसके जरिए नदी में प्रवाहित गंदे पानी और गंदगी को साफ किया जाएगा. नदी की सफाई लगातार की जाएगी.

आपको बता दें कि अभी आम निस्तारी पशुओं को पीने के लिए पानी, ज्योत जंवारा विसर्जन समेत सुख दुख के कामों के लिए भी नदी में पानी नहीं है.