उत्तराखंड. भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास (सावन) महीने की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में इस पवित्र माह पर अनेक आयोजन हो रहे हैं. पूजा और अनुष्ठान का दौर चल रहा है. इसी बीच मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले का शुभारंभ किया.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले परंपरागत मेले हमारी समृद्ध लोक संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं. जिनके संरक्षण के लिए हमारी सरकार निरंतर संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि अब हरेला, इगास, फूलदेई, घी संक्रांति जैसे लोक पर्वों को वैश्विक पहचान मिल रही है.
इसे भी पढ़ें : हरेला पर्व पर 5 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य, स्वयंसेवी संगठनों, छात्र-छात्राओं, महिला समूहों और पंचायतों का सहयोग लेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाली पीढ़ियां उत्तराखंड की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ें और उसे गर्व के साथ आगे भी ले जाएं. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक