रायपुर। श्री अग्रवाल सभा की ओर से बीते वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी युवाओं को ध्यान में रखकर एक अनोखा स्टार्टअप बिज़नेस कॉन्क्लेव ‘BELL THE CHANGE 2.0’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (MAIC) समता कॉलोनी के ऑडिटोरियम में 24 सितम्बर को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है.

श्री अग्रवाल सभा, रायपुर द्वारा 36 INC और HEADSTART संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित कॉनक्लेव में आज की परिस्थिति के अनुरूप नये-नये बिज़नेस आईडिया को सुनने, समझने और अपने आइडियाज को प्रस्तुत कर इसकी भविष्य की संभावनाओं को मूर्तरूप देने के बारें में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. इसमें नये आइडियाज को स्टार्टअप का रूप देना, स्टार्टअप आइडिया के लिए शासकीय योजनाओं द्वारा प्रदत सहयोग एवं मार्गदर्शन के बारें में जानकारी देना, स्टार्टअप आइडिया के लिए आवश्यक फण्ड (इन्वेस्टर्स ), मार्केट व अन्य सहूलियतें प्रदाय करना और स्टार्टअप आइडिया के गुण -दोष के बारें में आपसे चर्चाकर इसे और पॉलिश कर इसकी सफलता की संभावना में वृद्धि करना शामिल होगा. कार्यक्रम के संयोजक शैलेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, कुमार मंगलम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल व मयंक अग्रवाल है.