अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में स्थापित श्री सीमेंट संयंत्र अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है. अब प्लांट ने ग्राम भरूवाडीह के शासकीय नहर पर गेट खड़ा कर आवाजाही रोक दिया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी तो ही रही है. साथ ही पशुओं के आने-जाने के रास्ते में रुकावट खड़ी कर दी है. वहीं घटना को 3 माह होने के बाद भी सिंचाई विभाग अपनी कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. इसके साथ ही गांव के निवासी जो सीमेंट संयंत्र में काम करते थे, उन्हें काम से निकाल दिया है. इस बात को लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

बलौदाबाजार जिले में वर्षों से यहां पदस्थ अधिकारियों की हठधर्मिता और दबंगई से ग्रामीण त्रस्त हो चुके हैं. सीमेंट संयंत्र के साथ मिलीभगत कर शासकीय भूमि का बंदरबांट करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. वही सीमेंट संयंत्र अधिकारियों का सह मिलने पर मनमानी पर उतर आए हैं.

मामला मीडिया में आने के बाद सिंचाई विभाग में पदस्थ एसडीओ वीरेन्द्र कुमार सिरमौर ने कहा कि, श्री सीमेंट को नोटिस जारी किया गया है. शीघ्र गेट हटवा दें, यदि नहीं हटाते हैं तो विभाग हटवाएगा कहते हुए पल्ला झाड़ लिया. हालांकि, अब सवाल यह उठ रहा है कि, नहर में श्री सीमेंट द्वारा अतिक्रमण कर गेट लगवाया गया यह काम एक दिन में नहीं हुआ. जब कंपनी यह कृत्य कर रही थी, तब अधिकारी क्या कर रहे थे. यह कहीं न कहीं अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है.