सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार काफी तेज गति से हुआ है, लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को वहां तक पहुंचने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखकर सेजबहार रायपुर में श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है. इससे पहले यह अस्पताल छोटे रूप में था, लेकिन अब नए भवन में नई चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के साथ और मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है.

प्लास्टिक चावल जानलेवा है: डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा- मिलावटी प्लास्टिक चावल खाने से कई बीमारियों का हो सकते हैं शिकार, मामले की तत्काल हो जांच 

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राज मनहरे ने बताया कि सेजबहार और आसपास गांवों के लोगों को इस अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं पहले से बेहतर और आधुनिक ढंग से मिलेंगी. जिसमें 100 बेड बनाए गए हैं, जहां सर्व सुविधायुक्त व्यवस्था है. हॉस्पिटल की विशेषता यह है कि ये ग्रामीण क्षेत्र में मल्टी स्पेशलिटी सुविधा है, जहां पर दूर-दूर तक दूसरा और हॉस्पिटल नहीं है. अब लोगों को भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

इन बीमारियों के विशेषज्ञ देंगे सेवा

श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, शिशु रोग विभाग, हड्डी एवं जोड़ रोग, नाक-कान-गला रोग, दंतरोग, हेयर ट्रांसप्लांट मेडिसिन विभाग सर्जरी विभाग, कीमोपैरेपी, आई सी यू, माङ्‌यूलर आपरेशन थियेटर, पैथोलाजी, बायोकेमिस्ट्री, सोनोग्राफी, एक्स-रे, ईसीजी, एम्बुलेंस, स्पाइन सर्जरी, किडनी रोग, डायलिसिस सुविधा, स्त्री रोग विभाग, सर्जरी की सारी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध है. 25 से ज़्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर, प्रशिक्षित और कुशल स्टाफ सेवा देने के लिए तैयार हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus