रायपुर. यू-ट्यूब में आपने कभी न कभी हनुमान चालीसा का पाठ देखा और सुना ही होगा. यही कारण है कि पिछले दिनों हनुमान चालीसा ऐसा पहला भक्ति गाना बना जिसे 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा.

 लेकिन अब हनुमान चालीसा का पाठ नए ग्राफिक्स के साथ फिर से लॉंच किया गया है. इस नए ग्राफिक्स की खास बात ये है कि इसमें हनुमान चालीसा के पाठ से जुड़े ही हर ग्राफिक्स को जोड़ा गया है.

आपको बताते चले कि हनुमान चालीसा को लोग अच्छे वक्त से लेकर अपने बुरे वक्त तक में सुनना और गाना पसंद करते हैं. Youtube पर मौजूद 9 मिनट 55 सेकेंड के इस नए हनुमान चालीसा पाठ को गायक हरिहरन ने अपनी आवाज दी है. वहीं टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार इस वीडियो में मुख्य तौर पर नजर आते हैं.

आपने भी अभ तक नए ग्राफिक्स के साथ हनुमान चालीसा का ये पाठ नहीं सुना तो एक बार जरूर सुने…