रायपुर. श्रीशिवम् के “खोलो खुशियों का पिटारा” ऑफर में भोपाल के रौनक खंडेलवाल ने होण्डा अमेज कार जीतने के बाद खुशी प्रकट करते हुए कहा कि श्रीशिवम् के मैने शुरू में ही खरीददारी करते वक्त सोचा था कि मैं कार जीतूंगा ही. इस दौरान उन्होंने श्रीशिवम् के भोपाल शोरूम अपने खरीदारी के अनुभव की सराहना करते हुए की श्रीशिवम् को सेंट्रल इंडिया का श्रेष्ठ फैशल अपेरल शोरूम बतलाया।
“खोलों खुशियों का पिटारा” ऑफर में अभी तक श्वेता मुंदड़ा, माधुरी सिंह, पेण्ड्रा के केके फरमाणिया, आरके धनचोलिया को एक्टीवा 5जी उपहार में जीत चुके हैं. दुर्ग के पवन अग्रवाल, भोपाल के धवल मखवाना, सतीश अग्रवाल कटघोरा, महेश अग्रवाल, सौम्या साहू, धवल मलकाम, एनजी नायर को रेफ्रीजरेटर प्राप्त किया है. ओडिसा के महेश लाल जी अग्रवाल, जबलपुर के मनोज जोशी, मशीननागपुर के निलेश गुन्नावार, विवेक शर्मा, टीना खण्डेलवाल, पेन्ड्रा के देवास मित्तल को वाशिंग मशीन जीतने का अवसर मिला. श्रीशिवम् द्वारा के इस अद्भुद ऑफर में कुल 80 हजार उपहार ग्राहकों के लिये रखे गए हैं.
26 जनवरी तक जारी रहेगा ऑफर
उल्लेखनीय है कि श्रीशिवम् के “खोलो खुशियों का पिटारा” ऑफर के अंर्तगत सभी शो-रूम्स में ग्राहकों के लिए मनभावन उपहार दिये जा रहे हैं. यह ऑफर 26 जनवरी 2019 तक जारी रहेगा. इस अवधि में खरीददारी करने वाले ग्राहकों को स्क्रेच वाउचर के माध्यम से बीएमडब्ल्यू कार से लेकर पावर बैंक तक के उपहार पाने का सुनहरा अवसर होगा.
बीएमडब्ल्यू से लेकर पॉवर बैंक्स तक
यह ऑफर पहले दिन से ही, ग्राहकों की भारी भीड़ आकर्षित कर रहा है- इसमें हर ग्राहक को प्रत्येक 5000 रुपए की खरीदी पर एक स्क्रेच कार्ड मिलेगा, जिसे स्क्रेच करने पर उसमें दिया गया आयटम जीत सकता है, जिसमें 1 बीएमडब्ल्यू एक्स-1 कार, 5 होंडा अमेज, 18 होण्डा एक्टिवा 5जी स्कूटर, 60 रेफ्रिजेरेटर, 60 वाशिंग मशीन, 900 सफारी ट्राली बेग 2000 पोलिस लेपटॉप बेग, 2000 परफ्यूम सेट्स (पार्क एवेन्यू) 5000 पॉवर बेंक्स, 600 ब्लू टूथ स्पीकर आदि हैं.
15 वर्षों का सफर
श्री शिवम के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जबलपुर, नागपुर व भोपाल शहरों में आधुनिक डिजाइन व फैशन के अपरेल्स, पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए खरीदारी एक आनंदपूर्ण अनुभव होता है. रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर फैशन राजधानी के रूप में स्थापित करने का गौरव श्रीशिवम् को ही जाता है. एक परिवारिक व्यवसायिक संस्थान के रूप में प्रारंभ श्रीशिवम् की 15 वर्षों की यात्रा में उनके व्यवसायिक नैतिकता और ग्राहकों को श्रेष्ठतम देने का संकल्प, उनकी सफलता का मूल मंत्र रहा है.