रायपुर स्थित श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 21 जनवरी को अपने स्थापना दिवस मनाया, जिसमें हॉस्पिटल ने चिकित्स्कों एवं सहकर्मियों ने केक कटिंग के साथ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. स्थापना दिवस पर संस्था ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें बताया कि श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल आपके विश्वास और भरोसे से अपना 1 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है. इस एक वर्ष में हमने स्वास्थ्य के सभी क्षेत्रों में दक्षता हासिल की है. हमारा सदैव से यह प्रयास रहा है कि लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण जीवन शैली प्रदान करना है.

उन्होंने बताया कि एक साल में हमने 14500+ ओपीडी परामर्श, 2000+ आईपीडी सेवा, 1200+ ब्रोंकोस्कोपी/स्लीप स्टडी, 800+ लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, 290+ CABG (MICS), 400+ वाल्व रिप्लेसमेंट (MICS), 600+ एंजियोप्लास्टी, 250+ पेसमेकर (इम्प्लांटेशन), 200+ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के साथ-साथ लाखों के जीवन में सेहत के मुस्कान दिए है. समाज के प्रतिं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमने हृदय एवं फेफड़े के स्वास्थ्य के लिए सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम किये गए. जिसके द्वारा हॉस्पिटल का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

डायरेक्टर डॉ. कमल कांत आदिले ने कहा कि मैं सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार करता हूँ. आपके विश्वास एवं भरोसे से हमने एक सालों में सफलता के अनेक उचाईयों को प्राप्त किया एवं बेहतर चिकित्सा प्रदान करने एवं व्यवस्था बनाने में सफल हुए है. हमारे हॉस्पिटल में रोगों के परामर्श में हम एक अग्रणीय संस्था हैं और साथ-साथ हमारे अस्पताल में विश्वस्तरीय आधुनिक जांच की सुविधाएँ भी उपलब्ध है.

चरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. चंदेल ने बताया की बीते एक वर्ष में हमने जनता को बेहतर से बेहतर इलाज सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है जो कि आगे भी जारी रहेगा. मध्यभारत की एकमात्र संस्था है जो कि हृदय रोग की सम्पूर्ण सर्जरी चाहे वो कितनी भी जटिल से जटिल हो मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी पद्धति से करती है. इस पद्धति में मरीजों को कम रिस्क एवं शीघ्र पुनर्वास की सुविधा होती है. यह मधुमेह के मरीजों के लिए एक वरदान है. मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा कि आपके अटूट विश्वास हम पर आपके जीवन आयोग्य के लिए बना और आपने हमें सदैव अपने प्राथमिकता में रथा.

वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. पंडा ने कहा की छत्तीसगढ़ के मध्य में स्थित यह संस्था दिल एवं फेफड़ों के स्वास्थ्य के जटिल से जटिल बीमारियों के इलाज के लिए सर्वसुविधा युक्त संस्था है. कोविड़ के समय से जो लोगों में अनेक श्वशन से सम्बंधित समस्याओं का सामना किया है वो आज यहाँ के इलाज से के स्वस्थ जीवन जी रहे है. यहाँ अत्याधुनिक मशीनों से फेफड़ों के जाँच की सुविधा एवं अनुभवी परामर्श सुविधा है. हम यह कह सकते है कि वर्तमान समय में एक सुरक्षित एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवा आपके पहुंच में है.

डायरेक्टर डॉ. संदीप चंद्राकर ने कहा कि- हॉस्पिटल का प्रथम वर्ष सेवा, समर्पण, सफलता की कहानी कहता है एक नई संस्था होने के बावजूद वर्तमान चुनौतियों को स्वीकार करते हुए लोगों के स्वास्थ्य को शीर्ष में रखते हए हमने एक वर्ष में सभी को बेहतर से बेहतर इलाज सुविधा प्रदान की है. परामर्श, जाँच, सर्जरी एवं उसके बाद के देखभाल सभी क्षेत्र में हम अग्रणीय है. आगे भी आपके विश्वास एवं उन्नत चिकित्सा के साथ हम आपके सेहत के हर कदम पर साथ रहेंगे.

संस्था के सीईओ विनीत सैनी जी ने बताया कि एक साल पहले हमने Hear To Heal के उद्देश्य से हमें एक संस्था की शुरवात की थी. 175 बिस्तरों वाले इस संस्था में हम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दिल एवं फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए मध्यभारत के अग्रणीय संस्थान है. हमारा उद्देश्य उत्तम स्वास्थ्य सेवा रायपुर-छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सरल एवं सहज बनाना है. जिसे हम एक साल में प्राप्त करने में सफल रहे, आगे भी हमारा यहाँ प्रयास जारी रहेगा.

रायपुर शहर के मध्य में एक अत्याधुनिक, सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी अस्पताल सर्वोत्तम स्वास्थ्य विशेषज्ञता, नवीनतम तकनीक और उपकरणों से युक्त के सभी मापदंडों में मरीजों के अनुभव को परिभाषित करता है. किफायती दर पर एक ही छत के नीचे सबसे परामर्श, जाँच, सर्जरी एवं सर्जरी के बाद स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी श्रेणी में उत्कृष्ट हैं.