बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने 13 नवंबर को पहली बार ओडिशा के कटक में परफॉर्म किया है. इस कॉन्सर्ट में सिगंर ने अपने कई फेमस गाने गाकर फैंस को मदहोश किया है. इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं. श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को देखने के लिए लोग भारी संख्या में कॉन्सर्ट में पहुंते थे.

बता दें कि कटक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने डोला रे डोला, चिकनी चमेली, मस्तानी हो गई, राधा, मनवा लागे समेत कई गाने गाए हैं. यहां का स्टेज काफी कलरफुल लग रहा था. एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेया घोषाल ‘मस्तानी हो गई’ गाना गा रही हैं और साथ ही उन्होंने डांस भी किया है. उनकी ड्रेस भी इस गाने के साथ काफी फिट बैठ रही थी.
वहीं, एक दूसरे वायरल वीडियो में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) कह रही हैं ‘मुझे जिंदगी में पहली बार कटक आने का मौका मिला है.’ एक और वीडियो में वो फिल्म ‘सैयारा’ का गाना ‘सैयारा तू तो बदला नहीं है’ गाती दिख रही हैं. वहां मौजूद लोगों ने भी उनके साथ इस गाने को गुनगुनाया है. कॉन्सर्ट में आए लोगों से श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने कहा कि वह अपने मोबाइल फोन के फ्लैश जला कर अपने मोबाइल को हवा में लहराएं. लगभग सभी दर्शकों ने ऐसा ही किया. हिन्दी के अलावा इस कॉन्सर्ट में उन्होंने दूसरी भाषाओं के गाने भी गाए हैं.
श्रेया घोषाल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) अपने बेहतरीन गानों के लिए जानी जाती हैं. अपनी आवाज के लिए उन्हें कई नेशनल और फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं. सिंगर ने अपने करियर में हिंदी के अलावा बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी और तमिल सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

