Shreyas Iyer declared fit by BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले बड़ी राहत मिली है। टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) से उनका रिहैब पूरा होने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख VVS लक्ष्मण ने चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को ईमेल के जरिए जानकारी दी कि श्रेयस अय्यर का रिहैब सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब वे चयन के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही अय्यर के सामने मौजूद आखिरी मेडिकल अड़चन भी दूर हो गई है।

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाई फिटनेस

31 वर्षीय श्रेयस अय्यर को पहले अपनी मैच फिटनेस साबित करनी थी। उन्होंने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए अय्यर ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार 82 रन की पारी खेली, जिससे उनकी फिटनेस और फॉर्म दोनों पर मुहर लग गई।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी गंभीर चोट

श्रेयस अय्यर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्हें स्प्लीन (तिल्ली) में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस चोट से उबरने में अय्यर को करीब तीन महीने का समय लगा।

पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में उन्होंने नियमित रूप से जिम और फिटनेस रूटीन शुरू किया था। मेडिकल जांच में उनकी सभी रिपोर्ट्स सामान्य पाई गई थीं, जिसके बाद अब उन्हें खेलने की हरी झंडी दे दी गई है।

पहले वनडे में उतर सकते हैं मैदान पर

श्रेयस अय्यर के 11 जनवरी को बड़ौदा में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने की पूरी संभावना है। इसके बाद दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। हालांकि, अय्यर को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर

श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 मैच खेलते हुए 811 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 36.86 का रहा है और इस दौरान उन्होंने एक शतक तथा पांच अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में अय्यर ने 73 मैचों में 2917 रन बनाए हैं, जिसमें उनका शानदार औसत 47.80 का है और उन्होंने पांच शतक व 23 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 51 मैचों में 1104 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 30.66 का रहा है और उनके नाम आठ अर्धशतक दर्ज हैं।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इस दौरान श्रेयस अय्यर की वापसी से भारतीय मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय
पहला वनडे11 जनवरी 2026बड़ौदा1:30 PM
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026राजकोट1:30 PM
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026इंदौर1:30 PM

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

    मैचतारीखस्थानसमय
    पहला टी-2021 जनवरी 2026नागपुर7:00 PM
    दूसरा टी-2023 जनवरी 2026रायपुर7:00 PM
    तीसरा टी-2025 जनवरी 2026गुवाहाटी7:00 PM
    चौथा टी-2028 जनवरी 2026विशाखापट्टनम7:00 PM
    पांचवां टी-2031 जनवरी 2026त्रिवेंद्रम7:00 PM

    Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
    https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H