Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, लेकिन इस बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं किया गया। टीम के ऐलान से पहले उनके चयन को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन अंत में उन्हें मौका नहीं मिला। अब अय्यर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बयान दिया है।

अय्यर ने ‘आईक्यूओओ पॉडकास्ट’ में कहा – “यह तब सबसे ज्यादा निराशाजनक होता है जब आपको पता हो कि आप टीम का हिस्सा बनने के हकदार हैं। लेकिन जब कोई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और टीम को जीत दिलाने में योगदान देता है, तो उसका समर्थन करना चाहिए। आखिरकार, सबसे बड़ा मकसद टीम की जीत होती है और जब टीम जीतती है तो हर कोई खुश होता है।”

उन्होंने आगे कहा – “मैं हमेशा ईमानदारी से बात करता हूँ। अगर मौका नहीं मिलता तो भी आपको अपना काम पूरी निष्ठा से करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि सिर्फ तब प्रदर्शन करना है जब लोग देख रहे हों, बल्कि तब भी मेहनत जारी रखनी चाहिए जब कोई न देख रहा हो। यही असली ईमानदारी है।”

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर भी अय्यर ने दी प्रतिक्रिया

पॉडकास्ट में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर भी अय्यर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अय्यर ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। इसके बावजूद जब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया, तो इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था।

अय्यर ने कहा –“मेरे जीवन में कई पड़ाव आए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं अचानक से इस तरह सोचने लगा। लेकिन जाहिर है, रिजेक्शन भी आया है, असफलताएं भी मिली हैं और उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। जिंदगी मेरे लिए एक रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रही है। इन सब अनुभवों से मैंने बहुत कुछ सीखा है।”

क्या अय्यर थे टीम इंडिया में जगह के हकदार?

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित हुआ और उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था, तब चयनकर्ताओं को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अय्यर का समर्थन किया और बीसीसीआई से सवाल पूछे।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हालांकि इस पर बयान देते हुए कहा था – “वह किसकी जगह टीम में आते? यह उनकी गलती नहीं है और न ही हमारी। वह अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।” अगरकर का यह बयान काफी विवादों में रहा। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का कहना था कि अय्यर को सिर्फ 15 सदस्यीय स्क्वॉड से ही नहीं, बल्कि अंतिम 20 खिलाड़ियों की लिस्ट से भी बाहर करना बेहद निराशाजनक था।

अब भारत ए की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे अय्यर

गौरतलब है कि अय्यर भारत की उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उन्होंने इसे अपने करियर का सबसे शानदार पल बताया। वहीं, अब 30 वर्षीय अय्यर जल्द ही भारत ए की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार-दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों में नजर आएंगे।

आईपीएल 2025 में श्रेयस का शानदार प्रदर्शन

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनकी अगुवाई में पंजाब की टीम फाइनल तक पहुंची, हालांकि निर्णायक मुकाबले में उन्हें RCB से हार झेलनी पड़ी। अय्यर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में 604 रन बनाए, औसत रहा 50.33 और स्ट्राइक रेट रहा 175.07। बल्लेबाजी के साथ उनकी कप्तानी को भी काफी सराहा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H