Shreyas Iyer Doubtful For IND vs SA ODIs: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। अय्यर पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे और अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर थी, जिसके चलते उनका ऑक्सीजन लेवल चोट के समय 50 तक गिर गया था। कुछ समय तक वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेडिकल टीम ने बीसीसीआई की चयन समिति को स्थिति की पूरी जानकारी दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि अय्यर को मैच फिट होने के लिए कम से कम एक महीने का समय और चाहिए।

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार बोर्ड इस मामले में कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता। इसका मतलब यह है कि श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इस स्थिति के कारण टीम इंडिया को उपकप्तानी और मध्यक्रम की रणनीति में बदलाव करना पड़ेगा।

अब कौन होगा टीम का उपकप्तान ?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया था, जबकि शुभमन गिल को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में बीसीसीआई को नया उपकप्तान चुनना होगा। अय्यर की अनुपस्थिति में टीम की रणनीति में बदलाव और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है।

तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका

सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर की जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज वर्मा पिछले टी20 मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और हाल ही में उन्हें भारत ए टीम का कप्तान भी बनाया गया था। तिलक के अलावा, रियान पराग भी नंबर 4 के विकल्प के तौर पर दावेदार हैं। पिछले महीने इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया A की तीन मैचों की वनडे सीरीज में पराग ने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था।

श्रेयस अय्यर के बाहर होने से टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मध्यक्रम और नेतृत्व में नया विकल्प तलाशना होगा। बीसीसीआई की प्राथमिकता अभी भी अय्यर की पूरी रिकवरी और फिटनेस सुनिश्चित करना है।

14 नवंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज होगी और आखिरी में टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और टीम इस वक्त कोलकाता में अपनी तैयारी कर रही है। अब जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड की घोषणा की जाएगी। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल देखिए (India vs South Africa series schedule)

टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट-22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे- 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक
दूसरा T20- 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
तीसरा T20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा T20: 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां T20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H