Sports Desk. भारतीय टीम ने एशिया कप जीतकर आगामी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. हालांकि, 22 सितंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है और यह दोनों टीमों के लिए विश्व कप से पहले अपने खिलाड़ियों को परखने का आखिरी मौका होगा. भारतीय टीम (Indian cricket team) के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षय पटेल (Axar Patel) एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित ने एशियाई चैंपियन (Asia Cup 2023 champion) बनने के बाद कहा कि श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट है लेकिन अक्षर पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
रोहित ने कहा कि श्रेयस पूरी फिटनेस के करीब हैं और वह 99 प्रतिशत मैच के लिए तैयार हैं. हालांकि, अक्षर इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में अनुपस्थित रहेंगे. श्रेयस को एशिया कप में सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच में खेलते हुए देखा गया था. भले ही वह एशिया कप के एक बड़े हिस्से में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने टीम प्रबंधन द्वारा उनके लिए निर्धारित किए गए अधिकांश लक्ष्यों को पूरा कर लिया है. मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए चिंता की बात है.
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अंतिम सुपर-4 मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगने के बाद अक्षर को फाइनल से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. अक्षर की जगह वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था. रोहित ने मैच के बाद कहा कि तेज गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से मुझे काफी संतोष मिलता है. सभी कप्तान तेज गेंदबाजों पर गर्व करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं. हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें